तलवों में स्वास्तिक टैटू पर विवाद
- सुप्रिया सोगले
- मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, www.sofiahayat.co.uk
बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी रह चुकीं ब्रिटेन की अभिनेत्री सोफ़िया हयात अक्सर फ़िल्मों में कम विवादों में ज़्यादा नज़र आती हैं.
अभिनेत्री से नन बनी सोफ़िया ने हाल ही में दो टैटू गुदवाए हैं. इन पर बहुत विवाद हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी सफाई भी दी.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोफ़िया ने हाल ही में टैटू की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीर में सोफिया के पैरों के तलवों में हिन्दू धर्म में शुभ माने जाने वाले स्वास्तिक और हाथ में उर्दू में अल्लाह शब्द गुदवाया है.
इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते ही नाराजगी भरी टिप्पणियां आने लगीं.
अंधेरी के अम्बोली पुलिस स्टेशन पर हिन्दू और मुसलमान की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचने के मामले में सोफ़िया के खिलाफ शिकायत की गई है.
इस मामले पर बीबीसी से ख़ास बातचीत में अम्बोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर भारत गायकवाड़ ने शिकायत की पुष्टि की. उन्होंने बताया, "हमे शिकायत मिली है पर फ़िलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. अभी शिकायत की जांच चल रही है"
इमेज स्रोत, SOFIA HAYAT INSTAGRAM
पांव के तलवे में स्वास्तिक का टैटू
मामले की गंभीरतो भांपते हुए अभिनेत्री से नन बनीं सोफ़िया हयात ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है.
लेकिन उन्होंने अपने टैटू के बारे में सफाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि,"मैं ब्रह्मांड की माँ हूँ . भगवान बुद्ध के तलवों में भी स्वास्तिक है. मैं बुद्ध के सामान हूँ. स्वास्तिक दैवीय चिन्ह है. देवत्व सबके भीतर मौजूद है. जिनको इससे आपत्ति है वो अपने गुस्से की जाँच करे क्योंकि उन्हें दूसरों को आंकने का कोई अधिकार नहीं है. स्वास्तिक पूरे ब्रह्मांड का प्रतीक है और यह हमारे पैरों के नीचे है."
इमेज स्रोत, SOFIA HAYAT INSTAGRAM
बांहों पर उर्दू में अल्लाह का टैटू
अपने वीडियो के आखिर में सोफ़िया ने उस वक़्त का इंतज़ार करने को कहा है जब सबमें पूरे ब्रह्मांड के बारे में जागरुकता आएगी.