गूगल मैप के ये 5 फीचर्स बड़े काम के

इमेज स्रोत, Getty Images
गूगल मैप करीब एक दशक से हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद कर रहा है.
हममें से कई लोग तो इस पर पूरी तरह से निर्भर रहते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ़ जगह, रास्ते और पता खोजने के लिए ही नहीं किया जाता है. इससे कई और चीजों में भी मदद ली जा सकती है.
ऐसे ही पांच और उपयोगों के बारे में हम यहां बता रहे हैं.
1. जगह को फेवरिट में सेव करें
अगर आपको किसी शहर के सबसे अच्छे रेस्तरां का पता नहीं मालूम है तो आप इसकी मदद से उसे ढूंढ सकते हैं.
इसके लिए आप ऊपर बाई ओर दिख रहे तीन बार वाले आइकॉन को क्लिक करें और 'योर प्लेस' का चुनाव करें.
इमेज स्रोत, Getty Images
फिर सेव्ड ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद फेवरिट आइकॉन पर क्लिक करें.
इसके बाद दूसरे फेवरिट साइट को जोड़ने के लिए "+" पर क्लिक करें. मैप पर सर्च करने से पहले जगह का नाम डालें जैसा कि आप आम तौर पर सर्च में भी करते हैं.
आप जो भी नई साइट चाहते हैं उसे जोड़ सकते हैं.
2- एक से ज्यादा स्टॉप वाले रूट जोड़ने की इजाज़त
इमेज स्रोत, Getty Images
गूगल मैप आपको एक से अधिक रूट जोड़ने की इजाज़त देता है.
इसके लिए "+" पर क्लिक करें और मैप पर जगहों का चुनाव करें.
फिर रूट को व्यवस्थित करने के लिए आपको उन्हें खींच कर लाना होगा.
3- सजेस्ट एन एडिट
गूगल मैप इस्तेमाल करते समय संभव है कि आपके साथ कुछ समस्याएं पैदा हों.
इमेज स्रोत, Getty Images
ग़लत गली में दुकान से लेकर वैसी जगहें जो नज़दीक में ही होती है लेकिन उसे गूगल मैप एप कहीं और दिखाता है, जैसी समस्याएं होती हैं.
अगर आप ऐसे हालत में ख़ुद को पाते हैं और चाहते नहीं है कि किसी को इसके बारे में पता चले तो यह ऐप ग़लती सुधारने का मौका देता है.
तुरंत 'सजेस्ट एन एडिट' लिंक पर क्लिक करें और उसे सही डेटा के साथ भरें.
आप अपनी वांछित दिशा में कोई दूसरी जगह भी जोड़ सकते हैं जिसे गूगल मैप दर्शाता भी नहीं है.
4. ट्रैफिक की स्थिति जानें
आप जिस दिशा में जा रहे हैं उस दिशा में ट्रैफिक की हालत भी गूगल मैप आपको बताता है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर बाईं ओर दिख रहे तीन बार वाले आईकॉन पर क्लिक करना होगा.
और इसके बाद 'ट्रैफिक' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको लाल, नारंगी और हरे रंग के तीन रूट दिखेंगे.
लाल रूट सबसे ज्यादा जाम वाला होगा, नारंगी उससे कम और हरा रूट सामान्य होगा.
5. इंटरनेट नहीं, तब भी मदद
गूगल मैप आपके सर्च का कुछ हिस्सा मेमोरी में सेव कर के रखता है.
अगर आप दूसरे देश में गए और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो यह बहुत काम का फीचर साबित होता है.
जब आप सर्च करते हैं गूगल मैप पर तो सेव, शेयर और डाउनलोड का ऑप्शन आता है. आप इस आखिरी ऑप्शन पर क्लिक कर इसे सेव कर लें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)