चूहे आदमी के साथ कबसे रहने लगे?
जीवाश्म को अगर सबूत मानें तो आदमी और चूहे का साथ तकरीबन 15,000 साल पुराना है.
ये समय पहले लगाए जा रहे अनुमानों से कहीं ज़्यादा है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि जंगली चूहे खाने की तलाश में मानव बस्तियों में घुसे होंगे और उन्होंने उस अनाज और बीजों को अपना निशाना बनाया जिन्हें आदमियों ने इकट्ठा किया था.
यही चूहे आज मानव बस्तियों में घरों के आसपास मंडराते हुए देखे जा सकते हैं.
पेरिस स्थित म्यूजियम ऑफ़ नेचुरल हिस्ट्री के डॉक्टर थॉमस कुच्ची कहते हैं, "इन दिनों मनुष्यों की तरह चूहे भी दुनिया के हर कोने में पाए जाते हैं."
उनका शोध दक्षिणी लीवेंट में मिले चूहों के जीवाश्म के दांतों पर आधारित है.
2050 तक चूहा मुक्त होगा न्यूज़ीलैंड
चूहों के ख़ौफ़ से सहमा पाकिस्तान का एक शहर
थॉमस कहते हैं, "चूहों और मनुष्यों का साथ तब से है जब लगभग 15000 साल पहले मनुष्यों ने रहने के लिए घर बनाने शुरू किए."
तब घर गोलाकार हुआ करते थे और पत्थरों और मिट्टी से बने होते थे. वे जंगली अनाजों जैसे कि लाल गेहूं और जौ उगाते थे और हिरण और जंगली सूअर का शिकार करते थे.
इसी माहौल में चूहे का मनुष्य से संपर्क हुआ. उन्हें खाने के लिए पर्याप्त भोजन मिलने लगा अनाज और शिकार के रूप में. इसके कुछ ही समय बाद कुत्ते और बिल्लियां भी मानव बस्तियों के आस-पास दिखने लगे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)