शहर के नीचे सुरंगों में चल सकेंगी गाड़ियाँ
अंतरिक्ष में रॉकेट छोड़ने और सड़कों पर इलेक्ट्रिक कारें दौड़ाने में सफल होने के बाद एलन मस्क अब ज़मीन के नीचे सुरंगें बिछाना चाहते हैं.
टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने लांच की है एक नई 'बोरिंग कंपनी' जो ज़मीन के नीचे सड़कों का जाल बिछाने का काम करेगी.
एलन का कहना है कि वो लॉस एंजेल्स शहर को खोद कर उसकी ज़मीन के भीतर सड़कों का 3डी जाल बिछाना चाहते हैं ताकि आने वाले समय में ट्रैफिक जाम से बचा जा सके.
टेड टॉक में अपनी नई 'बोरिंग कंपनी' और अपने सपने के बारे में एलन मस्क ने कहा, "सारी दुनिया में लोग ट्रैफिक की समस्या से परेशान हैं, लॉस एंजेल्स में तो ये बेहद गंभीर समस्या है."
उड़ा हुआ रॉकेट दोबारा उड़ा, नया प्रयोग
चांद की सैर पर जाएंगे दो मुसाफ़िर
कंपनी ने एक ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें इस नई योजना के बारे में बताया गया है.
एलन कहते हैं, "वो शहर की सड़कों को इस सुरंगों से जोड़ना चाहते हैं और इसके लिए सड़कों पर कारों के लिए लिफ्ट के बारे में सोच रहे हैं. ये लिफ्ट कार को सुरंग तक पहुंचाएगी जहां कार आसानी से 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चल सकेगी."
स्पेस एक्स ने किया सफल रॉकेट प्रक्षेपण
टेस्ला ने घर की छत ही बना दी सोलर पैनल
इस नई कंपनी के बारे में एलन लोगों से पूछते हैं कि इसे क्या नाम दें.
उन्होंने ट्वीट कर पूछा 'अपनी पहली टनलिंग मशीन का क्या नाम दूं सोच रहा हूं, सोचता हूं अल्टीमेट बोरिंग मशीन या फिर द सकेंड ठीक रहेगा, आप बताएं.'
टेस्ला ने घर की छत ही बना दी सोलर पैनल
मशीनों के ख़तरे का हमें अंदाज़ा तक नहीं
उनके इस ट्वीट पर कई लोग उन्हें नया नाम सुझा रहे हैं.
हंटर बार्न्स लिखते हैं 'टनल स्नेक रूल्स'. सीन बकले लिखते हैं 'आपके पास स्पेस एक्स है तो इसका नाम ग्राउंडएक्स रख दें.'
टोरी ब्रुनो लिखते हैं 'द आराकियान रखें'. निक एलिस लिखते हैं 'बिग आर्माडियो नाम रखें'.
हैरी नोवेल्स लिखते हैं 'एड्गर राइल बरो की किताब में बताई गई जगह के आधार पर पेलूसिडार रख दें'.
दुर्घटना के समय आॅटोपायलट एक्टिव था- टेस्लादी
तैयार हैं 'मंगल' की सैर के लिए?
स्कॉट जॉनसन लिखते हैं 'द इलोनगेटर रखें'. निक होन्सफील्ट ने लिखा 'द वर्म रखें'.
कई और नाम जो लोगों ने सुझाए वो हैं- द इंडरमाइनर, पाथफाइंडर, मस्कटीयर, सोनिक, डिगलेट, निमरसॉट (हमेशा भूख से तड़पने वाली इल्ली के लिए जर्मन शब्द), बोरर द एक्सप्लोरर, ट्यूबएक्स.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)