'कृत्रिम रेटीना' से देख सकेंगे सूक्ष्म कण
- मेलिसा होगनबूम
- साइंस रिपोर्टर, बीबीसी रेडियो साइंस
इमेज स्रोत, SPL
वैज्ञानिकों ने इंसान की आंख की तर्ज पर एक 'कृत्रिम रेटीना' तैयार किया है. यह एक ऐसा प्रोसेसर है जो सूक्ष्ण कणों के टकराव को अभी की तुलना में 400 गुणा तेज़ गति से विश्लेषण कर सकता हैं.
इन टकरावों में प्रोटोन प्रकाश की गति के साथ एक दूसरे के साथ टकराते हैं.
ये शक्तिशाली टकराव नए कणों को जन्म देती हैं जिससे वैज्ञानिकों को पदार्थ और एंटीमैटर की प्रवृति को समझने में मदद मिलती है.
प्रायोगिक स्तर पर इस्तेमाल किए गए इस प्रोसेसर की मदद से देखा गया कि टकराव से उत्पन्न प्रभावों को यह तेज़ गति से पकड़ता है.
इमेज स्रोत, CERN
संभव है कि इसका इस्तेमाल 2020 में लार्ज हैडरॉन कॉलिडर प्रयोग में किया जाए.
संभव है कि इसका इस्तेमाल 2020 में लार्ज हैडरॉन कॉलिडर प्रयोग में किया जाए.
इसका इस्तेमाल हर उस क्षेत्र में किया जा सकता है जहां कुशल और तेज़ गति के आकलन की ज़रूरत होगी.
ये प्रोसेसर बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे रेटिना की क्षमता किसी भी स्वरूप को जल्दी से जल्दी पहचानने की होती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
नज़र न लग जाए, आंखों को स्मार्टफोन की
स्मार्टफोन का चलन जिस तेजी से बढ़ रहा है, वह लोगों के लिए मुश्किल बन सकता है. एक अध्ययन के अनुसार स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल आंखों पर ख़तरनाक तरीके से असर डाल रहा है.