मंगलयान 'भेज रहा है बिंदास ट्वीट'

इमेज स्रोत, ISRO
मंगलयान की ओर से अब तक किए गए ट्वीट
मंगलयान के मंगल ग्रह की अंडाकार कक्षा में प्रवेश करते ही इसरो ने एक ट्विटर हैंडल शुरु किया है.
@MarsOrbiter नाम के इस ट्विटर एकाउंट से मंगलयान की तरफ़ से ट्वीट किए जा रहे हैं.
अब तक तीन संदेश मंगलयान की तरफ़ से इस एकांउट पर पोस्ट किए गए हैं.
अपने पहले ट्वीट में @MarsOrbiter ने कहा -
"जो लाल है..वो ग्रह है..और यही है मेरी कक्षा का फ़ोकस?"
अब तक इस हैंडल को 15 हज़ार लोग फ़ॉलो कर चुके हैं. और ये संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
बिंदास ट्वीट
वैसे इस एकांउट से हुए ट्वीट काफ़ी बिंदास हैं. आज सुबह 8 बजकर 44 मिनट अपने दूसरे ट्वीट में मंगलयान ये कह रहा है -
''मैं ब्रेकफ़ास्ट के बाद आता हूँ. ये सूरज की रोशनी!. ये आपकी बैटरी के लिए अच्छी है.''
तीसरी ट्वीट नासा की मार्स क्यूरोसिटी मिशन के नाम है. 'मार्स क्यूरोसिटी' मंगल ग्रह की सतह पांच अगस्त 2012 से अध्ययन कर रहा है.
वैसे मार्स क्यूरोसिटी के नाम से नासा के ट्विटर हैंडल ने भी मंगलयान का मंगल की कक्षा में स्वागत किया है -
"मैं नए मार्स ऑर्बिटर का स्वागत करता हूं. वैलकम."
जब मंगलयान मंगल की कक्षा में स्थापित हो गया तो (@MarsCuriosity) क्यूरोसिटी की ओर से ये ट्वीट आया -
"नमस्ते @MarsOrbiter. @ISRO को बधाई."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)