|
 |
सोमवार, 18 अगस्त, 2003 को 02:18 GMT तक के समाचार सर्जरी से माइग्रेन का इलाज
|

डॉक्टरों ने माइग्रेन से राहत का नया तरीका खोजा है
|
वैज्ञानिकों का कहना है कि जो लोग माइग्रेन यानि सिर के आधे हिस्से के दर्द से पीड़ित होते हैं उन्हें छोटी-सी सर्जरी से फ़ायदा हो सकता है.
अमरीकी के डॉक्टरों का कहना है कि यदि माथे और गर्दन की कुछ माँसपेशियाँ हटा दी जाएँ तो इससे माइग्रेन से छुटकारा दिलाया पाया जा सकता है.
इस तकनीक को नकारा नहीं जा सकता और ये प्रभावी नज़र आ रही है | डॉक्टर एंड्रयू डॉसन | माइग्रेन में सिर के आधे हिस्से में भारी दर्द होता है. सिर के आधे हिस्से में दर्द के कारण माइग्रेन को आधासीसी भी कहा जाता है.
डॉक्टरों ने एक साल में माइग्रेन से पीड़ित 100 लोगों की सर्जरी की और पाया कि उनमें से 90 लोगों को या तो माइग्रेन से छुटकारा मिल गया था या फिर उसमें भारी कमी आई थी.
डॉक्टरों ने पाया है कि माइग्रेन से पीड़ित लोगों की नाड़ियाँ कुछ माँसपेशियों से दब जाती हैं और उनको एक ऑपरेशन के ज़रिए ठीक कर दिया जाता है.
माइग्रेन एक्शन एसोसिएशन के डॉक्टर एंड्रयू डॉसन का कहना था कि इस तकनीक को नकारा नहीं जा सकता और ये प्रभावी नज़र आ रही है.
अन्य प्रयोग
अमरीका में शोधकर्ताओं ने माइग्रेन से छुटकारा दिलाने के लिए विषाक्त बॉट्यूलिज़्म रसायन का भी प्रयोग किया है.
अमरीका की वेक फ़ोरेस्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि बॉटॉक्स टीके में इस रसायन की हल्की-सी मात्रा भयानक सिरदर्द को रोकने में कामयाब रही.
सिरदर्द के इलाज के लिए यह टीका आँखों और माथे के आसपास की मांसपेशियों में लगाया जाता है.
अगर किसी मरीज़ का पूरा का पूरा सिर दर्द की गिरफ़्त में है तो गर्दन के पिछले हिस्से और कंधों पर भी अतिरिक्त टीके लगा दिए जाते हैं. |
|
|
|