सर्जिकल स्ट्राइक पर 'भारतीय सेना को सलाम'

इमेज स्रोत, AFP
भारत के पाकिस्तान के साथ सटी सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक्स के बारे में गुरुवार को ख़बर आने के बाद से ही भारतीय सोशल मीडिया में काफ़ी हलचल है.
लोग भारतीय सेना और सरकार की तारीफ़ कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं.
गुरुवार को सोशल मीडिया पर हैशटैग ModiPunishesPak (मोदी ने पाकिस्तान को सज़ा दी) ट्रेंड कर रहा था. शुक्रवार को भी हैशटैग SaluteToTheArmy (भारतीय सेना को सलाम) ट्रेंड कर रहा है.
सुमित्रो सरकार ने लिखा, "मेरी भावनाएं उन जवानों और उनके परिजनों के साथ हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक्स में शामिल थे. हम इस पर गर्व करते हैं."
प्रथमेश नागेश्कर ने लिखा, "हमारे बहादुर सैनिकों को सटीक ठिकानों पर हमला करने वाले इस अभियान के लिए बधाई."
रवि शिवोता ने लिखा, "नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को देश की सीमा के पार तक बढ़ा दिया है."
सुखमान सिंह ने लिखा, "सही मायनों में भारत के हीरो जिन्हें सलाम किया जाना चाहिए, वो हमारे जवान हैं."
वंदना ने लिखा, "युद्ध किसी के लिए भी सही नहीं है. हमारे लिए इसमें शहीद होने वाले केवल संख्या हैं लेकिन उनके परिवारों के लिए वो उनकी दुनिया हैं. उनके परिवारों के बारे में सोचिए."
मेहराज हसन ने लिखा, "युद्ध किसी भी मुद्दे का हल तो नहीं है लेकिन चरमपंथियों को डराना ज़रूरी है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)