पाकिस्तान में केजरीवाल हैं टॉप ट्रेंड

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टॉप ट्रेंड बने हुए हैं.

देश में #PakStandsWithKejriwal हैशटैग (पाकिस्तान केजरीवाल के साथ है) ट्रेंड कर रहा है और लोग केजरीवाल के मोदी सरकार से सबूत देने की बात करने का समर्थन कर रहे हैं.

सरताज अज़ीज़ का ट्वीट

इमेज स्रोत, Sartaaj Aziz, Twitter

पाकिस्तान से प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के निजी सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मुझे यह जान कर गर्व हो रहा है कि हमारे पास जनाब अरविंद केजरीवाल जैसे दोस्त हैं. ज़रूरत पड़ने पर जो भाई काम आता है वही सही मायनों में भाई है. "

मज़हर शाह ने लिखा, "भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक्स की बात बनाई. अब उनको इसके 'सबूत' बनाने के लिए बॉलीवुड का सहारा लेना होगा."

फातिमा बलोच की ट्वीट

इमेज स्रोत, Fatima Baluch, Twitter

फातिमा बलोच ने लिखा, "सच कहूं तो आज कर पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर किसी और से ज़्यादा केजररीवाल नज़र आ रहे हैं."

ज़ैद हामिद ने लिखा, "पाकिस्तान को केजरीवाल को शरणार्थी का दर्जा दे देना चाहिए क्यों कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक्स के मामले को बेनकाब किया है और उनकी जान को ख़तरा है."

फरहान ख़ान विर्क का ट्वीट

इमेज स्रोत, Farhan Khan Virk, Twitter

फरहान ख़ान विर्क ने लिखा, "मोदी सरकार से झूठे सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री का धन्यवाद."

भारत में भी कई लोगों ने इसी हैशटैग के साथ केजरीवाल को ग़लत ठहरा रहे हैं.

हरसिमरत कौर बादल

इमेज स्रोत, Harsimrat Kaur Badal, Twitter

पंजाब के भटिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने लिखा, "ये देश के लिए शर्म की बात है. अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान के हीरो हैं जिसे आईएसआई का समर्थन प्राप्त है जबकि भारत में वे ज़ीरो हैं."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "यदि पाकिस्तान केजरीवाल के साथ है तो उन्हें भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में होना चाहिए."

भावना सिंह का ट्वीट

इमेज स्रोत, Bhavna Singh, Twitter

भावना सिंह ने लिखा, "दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच दोनों देश एक बात पर सहमत हैं- केजरीवाल पाकिस्तान के साथ हैं और पाकिस्तान केजरीवाल के साथ है."

केजरीवाल ने इसी सप्ताह एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक्स के लिए नरेंद्र मोदी की सराहना की थी और कहा था कि भारत के दावे से पाकिस्तान इंकार कर रहा है.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान इस बारे में इंटरनेशनल मीडिया में झूठ फैला रहा है और उसके प्रोपोगैंडा का भारत को जवाब देना चाहिए.

उनका यह बयान और इस पर प्रतिक्रिया मंगलवार को भारत में सोशल मीडिया में ट्रेंड करते रहे.

रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, Vamdev Tiwari

भाजपा के नेता रविशंकर प्रसाद ने उन पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान से प्रभावित हो कर केजरीवाल भारतीय सेना पर सवाल उठा रहे हैं.

विवादों के बीच केजरीवाल ने भाजपा से कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान का प्रोपोगैंडा पब्लिश कर रही है और इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)