पाकिस्तानी दुल्हन को वीज़ा दिलवाएंगी सुषमा

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, AFP

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जोधपुर के एक युवक से वादा किया है कि वो उनकी दुल्हन को भारत आने का वीज़ा दिलवा देंगी.

राजस्थान में जोधपुर के नरेश तेवाणी की शादी पाकिस्तानी शहर कराची की रहने वाली प्रिया के साथ तय हुई है.

यह शादी 7 नवंबर को होने वाली है. लेकिन इसके लिए प्रिया के परिवार को भारत आने का वीज़ा नहीं मिल पाया है.

इस समस्या का हल निकालने के लिए नरेश ने सुषमा स्वराज को ट्वीट किया.

नरेश तेवाणी का ट्वीट

इमेज स्रोत, Naresh Tewani, Twitter

उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा, "आप मेरी आख़िरी उम्मीद हैं. कृपया मेरी मदद कीजिए."

इसके बाद उन्होंने गुरुवार को एक बार फिर विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी ट्वीट किया.

शुक्रवार को सुषमा स्वराज ने नरेश तेवाणी के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने आश्वासन दिया, "आप चिंता न करें. हम वीज़ा दिलवा देंगे."

सुषमा स्वराज का ट्वीट

इमेज स्रोत, Sushma Swaraj, Twitter

सुषमा का आश्वासन पाने के बाद नरेश ने उनका धन्यवाद किया है.

नरेश तेवाणी का ट्वीट

इमेज स्रोत, NAresh Tewani, Twitter

उन्होंने ट्वीट किया "आपका शुक्रिया. उनके परिवार की वीज़ा की समस्या पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी हूं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)