फ़वाद ख़ान ने भारत-पाक विवाद पर चुप्पी तोड़ी

इमेज स्रोत, Crispy Bollywood
भारत में हाल में पाकिस्तानी कलाकारों और अभिनेताओं पर रोक लगाने पर उठे विवाद के केंद्र में रहे अभिनेता फ़वाद अफ़ज़ल ख़ान ने पहली बार इस विवाद के बारे में लिखा है.
शुक्रवार को अपने फसबुक पन्ने पर उन्होंने लिखा कि वे जुलाई से लाहौर में अपनी पत्नी के साथ हैं क्योंकि वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतज़ार कर रहे थे.
इमेज स्रोत, Fawad Afzal Khan
उन्होंने लिखा कि मीडिया और कई शुभचिंतकों ने उनसे इस दुर्भाग्यपूर्ण विवाद पर अपनी राय ज़ाहिर करने की गुज़ारिश की है.
उन्होंने लिखा, "दो बच्चों का पिता होने के नाते मैं प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि हम एक बेहतर कल बना सकते हैं और एक बेहतर दुनिया में रह सकते हैं. मुझे लगता है हमारे बच्चों के प्रति यह हमारी ज़िम्मेदारी है, जो हमारा कल हैं."
उन्होंने लिखा कि उन्होंने पहली बार इस बारे में बोला है और इससे पहले उनके नाम से जो कुछ भी कहा गया है या छपा है, उस पर ध्यान न दें क्योंकि उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है.
इसी महीने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी कलाकारों और अभिनेताओं को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने को कहा था.
मनसे ने निर्माता निर्देशक करण जौहर की आने वाली फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' भारत में रिलीज़ न होने देने की धमकी दी थी. फ़वाद ख़ान इस फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)