दिलीप-सायरा: मोहब्बत के 50 साल की दास्तां

इमेज स्रोत, TWITTER
अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो ने मंगलवार को शादी के 50 साल पूरे कर लिए.
इस मौके पर दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो डाला गया है. दिलीप कुमार ने लिखा, "सायरा और मैं इस वीडियो के ज़रिए आप सभी लोगों को दिल से शुक्रिया अदा करते हैं."
दिलीप कुमार और सायरा की शादी 11 अक्टूबर 1966 को हुई थी. तब सायरा केवल 25 साल की थीं और दिलीप कुमार 44 साल के हो चुके थे.
इसके बाद एक के बाद एक कई तस्वीरें ट्वीट की गई हैं.
दिलीप कुमार इस तस्वीर पर लिखते हैं; कहानी को फिर से दोहराते हैं चलो...
इमेज स्रोत, TWITTER
इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए दिलीप ने लिखा; मेरा वजूद ये कबका बिखर गया होता...
इमेज स्रोत, TWITTER
एक और तस्वीर और उसका शीर्षक.. तुम चांद की बेटी हो, जो स्वर्ग से उतरी है.
दिलीप कुमार ने इस तस्वीर के लिए लिखा 'आपकी आवाज़ की छाया, आपके होठों की मरीचिका.'
इमेज स्रोत, TWITTER
इस तस्वीर के लिए दिलीप लिखते हैं, 'प्यार जो 50 से भी अधिक बरस से मज़बूत बना हुआ है. इस कर्म का करूँ शुक्र कैसे अदा.'
इमेज स्रोत, Twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)