26/11 के हमले के हीरो सीजर की मौत

इमेज स्रोत, Mumbai Police Twitter
2008 में मुंबई में चरमपंथी हमले में मुंबई पुलिस के डॉग स्क्वॉड के हीरो सीजर की मौत हो गई है.
इमेज स्रोत, Mumbai Police Twitter
मुंबई पुलिस कमिश्नर डीडी पडसलजिकर ने #RIPCaesar हैशटैग के साथ ट्वीट किया, "बहादुर, सतर्क और कुशल सीजर अपनी सेवाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ये हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है."
इमेज स्रोत, Mumbai Police Twitter
मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, "26/11 के दौरान डॉग स्क्वॉड के रिटायर्ड सदस्य की सेवाएं भुलाई नहीं जा सकेंगी. हमें अपने हीरो की कमी बहुत खलेगी."
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमलों में लगभग 170 लोग मारे गए थे. भारत ने एक पाकिस्तानी हमलावर अज़मल कसाब को पकड़ लिया था, जिसे बाद में फांसी दे दी गई.
इमेज स्रोत, Mumbai Police Twitter
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सीजर 11 साल का था और 26/11 में अहम भूमिका निभाने वाले उसके दो और साथी सुल्तान और मैक्स की भी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीजर ने 26 नवंबर को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर दो हैंड ग्रेनेड ढूंढकर कई लोगों की जान बचाई थी, इसके अलावा वो नरीमन हाउस में भी तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों के साथ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)