'ट्रेंड बन गया है मोदी के ख़िलाफ़ बोलना'

मधुर भंडारकर
इमेज कैप्शन,

फ़िल्मकार मधुर भंडारकर ने अनुराग कश्यप के नरेंद्र मोदी पर किए गए ट्वीट की आलोचना की.

फ़िल्मकार अनुराग कश्यप ने ट्वीट के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल लाहौर यात्रा पर सवाल क्या उठाए सोशल मीडिया पर ये मामला गर्मा गया और ट्विटर पर Anurag Kashyap ट्रेंड करने लगे.

फ़िल्मी दुनिया से मधुर भंडारकर और परेश रावल जैसी हस्तियों ने अनुराग के बयान को गलत बताया, जबकि कुछ लोगों ने ट्वीट के लिए और पीएम मोदी को टैग करने लिए अनुराग की तारीफ़ भी की है.

मधुर भंडारकर ने अनुराग कश्यप के बयान पर कहा, "जो कुछ अनुराग कश्यप ने कहा है वो ग़लत है. न तो भाजपा और न ही सरकार ने बैन की घोषणा की है. मोदी के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करना ट्रेंड बन गया है."

अनुराग ने ट्वीट किया था, "जिस वक्त पीएम मोदी पाकिस्तानी पीएम नवाज़ शरीफ़ की मेहमाननवाज़ी में थे, उसी वक्त करण जौहर इस फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे."

अनुराग ने इस बात के लिए पीएम से माफ़ी मांगने वाली बात भी ट्वीट में की थी हालांकि बाद में अपने इस ट्वीट को उन्होंने हटा भी लिया था.

भाजपा ने अनुराग कश्यप की इस टिप्पणी की निंदा की है. बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, "यह एक राजनीतिक कमेंट है. यह अफसोसजनक है कि उन्होंने विदेश नीति को किसी फिल्म की फंडिंग जैसा मान लिया."

कश्यप ने ट्विटर पर द सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर्स ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी सीओईएआई के रुख की आलोचना की थी. उन्होंने लिखा था, "दुनिया हमसे सीख ले सकती है... हम हर समस्या का हल फिल्मों पर दोषारोपण करके और इन पर प्रतिबंध लगाकर निकालते हैं. करण जौहर हम आपके साथ हैं."

इमेज स्रोत, TWITTER

सीओईएआई ने हाल ही में कहा था कि इस फ़िल्म में पाकिस्तान के कलाकारों ने काम किया है इसलिए वे इस फिल्म को महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में रिलीज नहीं करेंगे.

इसके बाद से करण जौहर की फ़िल्म 'ए दिल है मुश्किल' की रिलीज़ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. इस फ़िल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फ़वाद ख़ान ने भी काम किया है. उनके अलावा इसमें ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी है. इस फ़िल्म को 28 अक्टूबर को रिलीज होना है.

परेश रावल ने ट्वीट किया, "अनुराग की मांग अवांछित है. वास्तव में इससे करण जौहर की फिल्म और इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचेगा."

गायक अभिजीत ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी ने पहले बातों से मनाने की कोशिश की, अब उन्हें लात मारा, आप कतार में हैं. करण जौहर के बाद महेश भट्ट और अब आप."

@coolfunnytshirt हैंडल से ट्वीट किया गया है, "अनुराग सर, पुराने अनुराग को वापस लाओ! ये करण जौहर के चक्कर में लॉबिंग, ग्रुप, राजनीति और कैंप में फंसकर रह जाओगे."

इमेज स्रोत, TWITTER

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
पॉडकास्ट
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

अवंतिका चंद्रा ने ट्वीट किया, "अनुराग कश्यप जैसे लोग मोदी से माफ़ी की मांग कर रहे हैं, लेकिन क्यों उन्होंने कभी पाकिस्तानी कलाकारों से पूछा कि उन्होंने उड़ी हमले की निंदा क्यों नहीं की."

@_prejudiced हैंडल ने ट्वीट किया, "अनुराग कश्यप आप ये सब राज ठाकरे और शिव सेना से क्यों नहीं कहते. वो धमकी दे रहे हैं नरेंद्र मोदी नहीं. है हिम्मत?"

अदील अख्तर ने ट्वीट किया, "चलो भई, अनुराग कश्यप के रूप में एक और पाक हीरो मिला. अरविंद केजरीवाल जी, आपको कंपनी मिल गई है."

अभिनंदन शेखरी ने ट्वीट के लिए अनुराग कश्यप की तारीफ़ की. उन्होंने ट्वीट किया, "बहुत सही! इस मुद्दे पर राय रखने और पीएम को टैग करने के लिए आपकी हिम्मत है, क्योंकि हाल के वाकयों से इसके परिणाम बुरे देखने को मिले हैं."

आशुतोष @ashu3page ने ट्वीट किया, "अब मुंबई पुलिस की एफ़आईआर, बीएमसी की तोड़फोड़, आईटी और ईडी के नोटिसों और प्रदर्शन का इंतज़ार करो."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)