हॉट चायवाले पर फिदा पाकिस्तानी हसीनाएँ

इमेज स्रोत, Jiah Ali Instagram
पाकिस्तान में आजकल एक चायवाला ट्रेंड कर रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई ताल्लुक है, तो आप ग़लतफ़हमी में है.
हाँ, ये ज़रूर है कि इस चायवाले की तुलना नरेंद्र मोदी से करके पाकिस्तान के लोग चुटकी ले रहे हैं.
दरअसल इस चायवाले की तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या आई, महिलाओं ने इसे लेकर अपनी दीवानगी ज़ाहिर करना शुरू कर दिया.
इस चायवाले के लुक्स को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं और बॉलीवुड स्टार्स से भी तुलना कर रहे हैं.
दरअसल @jiah_ali ने इस्लामाबाद के इस चायवाले की तस्वीर पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
नीली आँखों वाले इस चायवाले की तस्वीर पर लोग ख़ूब चुस्की ले रहे हैं. क्या महिलाएँ क्या पुरुष- सबकी इस चायवाले की ख़ूबसूरती पर अपनी-अपनी राय है.
किसी को इस चायवाले की तरह अपना पति चाहिए, तो कोई ये कह रहा है कि पाकिस्तान का चायवाला बॉलीवुड के स्टार्स से ज़्यादा सेक्सी है.
आइए एक नज़र डालते हैं इस चायवाले पर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर आ रही कुछ प्रतिक्रियाओं पर.
इमेज स्रोत, Twitter
इमेज स्रोत, Twitter
इमेज स्रोत, Twitter
इमेज स्रोत, Twitter
इमेज स्रोत, Twitter