लोगों को कैसा लग रहा है आमिर का 'दंगल'

Dangal

इमेज स्रोत, Aamir Khan Productions

आमिर ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'दंगल' का ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की भरमार हो गई.

आमिर ने ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़िल्म के ट्रेलर का यूट्यूब लिंक शेयर किया. और ट्विटर पर जल्द ही ये टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया.

आमिर ख़ान ने ट्विटर पर फ़िल्म का ट्रेलर जारी किया जिसको पांच हज़ार से भी ज़्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं जबकि फ़ेसबुक पर इसको क़रीब साढ़े तीन हज़ार शेयर मिल चुके हैं.

इमेज स्रोत, Aamir Khan Productions

यूट्यूब पर फ़िल्म का ट्रेलर जारी होने के पांच घंटे में ही इसे साढ़े चार लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

फ़िल्म के ट्रेलर की कई लोगों ने ज़बरदस्त तारीफ़ की है तो कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आया.

वहीं कई लोग ऐसे हैं जो आमिर ख़ान के असहिष्णुता वाले बयान की वजह से फ़िल्म का बायकॉट करने की बात कर रहे हैं.

जाने-माने फ़िल्मकार महेश भट्ट ने 'दंगल' के ट्रेलर पर कहा, "आमिर आपकी ये फ़िल्म गेम चेंजर है. ये हिला देने वाली फ़िल्म है."

इमेज स्रोत, Karan Johar Twitter Handle

फ़िल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, "बेहतरीन. आमिर, आपकी ये फ़िल्म ऐतिहासिक बनने वाली है."

अभिनेत्री गौहर ख़ान ने लिखा, "मुझसे फ़िल्म का इंतज़ार ही नहीं हो रहा है. फ़िल्म की लड़कियां भी सबको चित्त कर देंगी."

ट्विटर यूज़र रमेश बाला लिखते हैं, "आमिर ख़ान. बेहद प्रेरणादायक ट्रेलर है दंगल का. एक और महान फ़िल्म आने को है."

इमेज स्रोत, Twitter

रिया नाम की ट्विटर यूज़र लिखती हैं, "मास्टर प्लानर आमिर. दंगल का ट्रेलर रिलीज़ करके ऐ दिल है मुश्किल, शिवाय वगैरह से लाइमलाइट आपने छीन ली. क्या बात है."

फ़ेसबुक यूज़र शताब्दी गुप्ता लिखती हैं, "आमिर आपका बहुत शुक्रिया. ट्रेलर देखने के बाद मेरे पास शब्द नहीं हैं इसे बयां करने को. मुझे गर्व है कि मैं आपकी फ़ैन हूं. आपको बहुत-बहुत प्यार."

आदिल हुसैन लिखते हैं, "दंगल का आमिर, सुल्तान के सलमान पर भारी पड़ने वाला है. ये बात तय है. आमिर को सलाम."

इमेज स्रोत, Aamir Khan Productions

वहीं कुछ लोग फ़िल्म के ट्रेलर से निराश भी हैं.

छाया सिंह लिखती हैं, "इसमें कुछ नया नहीं है. ये सलमान की सुल्तान पार्ट टू लग रही है."

इंद्रजीत दास की राय है, "आमिर साहब. दूसरी फ़िल्म बनाने की तैयारी करो. ये फ़िल्म तो गई काम से."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)