'तरकारीवाली ने अपने लुक्स से किया इंटरनेट पर क़ब्ज़ा'

#tarkariwali

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन,

सोशल ट्रेंड में शामिल हुई नेपाल की यह 'तरकारीवाली'.

पाकिस्तानी चायवाले अरशद ख़ान के बाद नेपाल की एक तरकारीवाली ने भी ट्विटर ट्रेंड में जगह बनाई है.

एक स्थानीय बाज़ार में सब्ज़ी बेचने वाली इस नेपाली लड़की की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं. इसके कुछ ही देर बाद ट्विटर पर #Tarkariwali ट्रेंड करने लगा.

@SabyasachiPuhan हैंडल से सभ्यसाची पुहां ने लिखा, ''जब क्यूटनेस और कड़ी मेहनत को मिलाया जाता है, तो रिज़ल्ट होता है नेपाल की तरकारीवाली. सोशल मीडिया फेम ज़िंदाबाद.''

@Ravinepz हैंडल से रवि ने लिखा, ''नेपाल की तरकारीवाली ने अपने लुक्स से इंटरनेट पर क़ब्ज़ा कर लिया है.''

#tarkariwali

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन,

नेपाल की 'तरकारीवाली'.

@strongstabble हैंडल से दीपेश यादव ने लिखा, ''तरकारीवाली है इंटरनेट की नई सनसनी.''

@rajadhungana हैंडल से राजा धुंगना ने लिखा, ''आशा करता हूं कि #Chaiwala और #Tarkariwali की कहानी को देखने के बाद लोग इनके पेशे का सम्मान करना भी सीखेंगे.''

twitter

इमेज स्रोत, Twitter

कुछ लोगों ने तो चायवाले और तरकारीवाली को शादी करने की सलाह तक दी.

अरिफुल इस्लाम ख़ान ने लिखा, ''चायवाले और तरकारीवाली को अब शादी कर लेनी चाहिए.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)