'अहंकार कांग्रेस को ले डूबा, वही इनको ले डूबेगा'

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली में वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर एक पूर्व सैनिक की कथित आत्महत्या के बाद राजनीतिक हलचल थमने के नाम ही नहीं ले रही है.
बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था और उनकी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आरएमएल अस्पताल के बाहर हंगामा किया था.
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले सैनिक पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के घर पर हरियाणा के भिवानी में पहुँचे.
हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी पूर्व सैनिक के घर पर पहुँचे.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "जो अहंकार कांग्रेस को ले डूबा था, इनको (भाजपा को) भी वही लेकर डूबेगा."
वहीं एक और ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा- , "मुझे पुलिस हिरासत में ले, उससे मुझे फ़र्क नहीं पड़ता, लेकिन राम किशन के परिवार को पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया."
केजरीवाल ने फ़िल्मकार विनोद कापड़ी का ट्वीट भी रिट्वीट किया.
इसमें कापड़ी ने लिखा था, "ये संभवत: आज़ाद भारत में पहली बार हो रहा होगा कि जब कोई मुख्यमंत्री अपने ही राज्य में हिरासत में ले लिया गया हो!!!"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)