'गुजरात में घाघरा चोली, बैटिंग में विराट कोहली'

इमेज स्रोत, AP
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के जन्मदिन पर उनके लिए बधाईयों का तांता लग गया है.
सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं और ट्विटर पर 'वी लव यू विराट कोहली' और 'हैप्पी बर्थडे विराट' ट्रेंड कर रहा है.
पांच नवंबर को विराट अपना 28वां जन्म दिन मना रहे हैं. इस मौक़े पर उनके करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें यहां पढ़ें.
उन्हें बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर और कई अन्य क्रिकेटर शामिल हैं.
सचिन ने लिखा, "टीम के सबसे शरारती व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक... जैसे हो वैसे ही रहना."
युवराज सिंह ने लिखा, "एक युवा से आदमी तक का सफ़र, आपको महाने बनते देखा है और मैं देख रहा हूं कि आगे आपको और अधिक उपलब्धियां मिलेंगी."
वीरेंद्र सहवाग ने अपने अलग ही अंदाज़ में लिखा, "हाज़मे की गोली, रंगों की होली, गुजरात में घाघरा चोली और बैटिंग में विराट कोहली पूरे इंडिया को पसंद है."
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी विराट के उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.
ट्विटर पर कई और लोगों ने भी विराट को बधाई संदेश दिए. अनिंद्य भट्टाचार्य ने लिखा, "रन मशीन को जन्मदिन की मुबारकबाद, रनों के लिए आपकी भूख कभी कम ना हो."
आईसाहिब नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "अगर सचिन क्रिकेट के भगवान हैं तो आप कवर ड्राइव के भगवान हैं."
सैलेश कुमार ने लिखा, "एटिड्यूड, आक्रामकता, हिम्मत, सरलता और रन मशीन.. ये हैं विराट कोहली."
साक्षी ने लिखा है, "उस व्यक्ति को जन्मदिन का बधाई जिसके बिना भारतीय टीम पूरी तरह अधूरी है."
शाहिद ज़हेदी लिखते हैं, "आप अनूठे और महान हैं, मैं बांग्लादेशी हूं लेकिन आपके खेल को पसंद करता हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)