बॉर्डर के दोनों तरफ सर्जिकल स्ट्राइक

भारतीय हॉकी टीम

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है.

सिंगापुर में आयोजित फ़ाइनल खेल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 2-1 से मात दे कर ट्रॉफी अपने नाम की.

इसके बाद भारत के सोशल मीडिया में 'एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी' ट्रेंड करने लगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कईयों ने टीम को बधाई दी.

मोदी ने ट्वीट किया, "हमारी महिला हॉकी टीम तो 2016 का एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर मुबारकबाद. भारतीय हॉकी के लिए यह एक महत्वपूर्ण घड़ी है."

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टीम को मुबारकबाद दी है और कहा है कि यह जीत हॉकी में भारत की महानता को बताती है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल के प्रति यह एक बड़ी भेंट है.

क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "हमसे जो टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा. हमारे चैंपियन्स को बधाई. जय हिंद."

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, "ट्रॉफी पर कब्ज़ी करने के लिए मुबारकबाद. ये महिला शक्ति का प्रदर्शन है. "

भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी परविंदर सिंह ने लिखा, "महिला टीम को बधाई."

अतनु रॉय ने लिखा, "पुरुषों की टीम ने पाकिस्तान को हराया और महिलाओं की टीम ने चीन को... क्या बात है."

पूव क्रिकेट खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने लिखा, "अब महिलाओं के चमकने की बारी है. "

पीयू नायर ने लिखा, "चक दे इंडिया. भारत के लिए क्या बढ़िया साल है. महिलाओं को मुबारकबाद."

रमेश महतो ने लिखा, "तुम्हें सलाम है महिलाओं, हमें आप पर गर्व है."

सागर सुरेश शिर्के ने लिखा, "फाइनल में पुरुषों ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया. महिलाओं ने चीन को 2-1 से हराया. बॉर्डर के दोनों तरफ हुए सर्जिकल स्ट्राइक"

टुंकु परदराजन ने एक स्पोसर्ट्स चैनल को ट्वीट किया, "कोई क्लिप, कोई हाईलाइट नहीं, महिला टीम की जीत पर ऑनलाइन में कोई ख़बर नहीं? यह भेदभाव है?"

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)