दिल्ली में प्रदूषण से कुछ हद तक बचाएंगे ये 5 आसान तरीके

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण कुछ लोग सड़कों पर उतरे और जंतर-मंतर पर हुआ प्रदर्शन
दिल्ली में प्रदूषण ख़तरनाक स्तर पर है. दिल्ली सरकार ने आपात क़दम उठाते हुए कंस्ट्रक्शन समेत कई तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है.
सरकार ने तीन दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है और सरकार कृत्रिम बारिश कराने तक पर विचार कर रही है.
आप कुछ बेहद आसान क़दम उठाकर इस प्रदूषण से कुछ हद तक बच सकते हैं.
इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर नितिन वर्मा ने बीबीसी को इस बारे में बताया-
1. दौड़ न लगाएं और व्यायाम न करें. ऐसा करने पर आपको ज़्यादा सांस लेने की ज़रूरत होती है. प्रदूषण इतना ज़्यादा है कि इससे भी ख़तरा हो सकता है.
2. आप जिस कमरे में रहते हैं उसमें कुछ पौधे रख लें. वो कुछ हद तक हवा साफ़ कर सकते हैं. यदि आप ख़र्च कर सकते हैं तो एयर प्यूरीफ़ायर ख़रीदने की सलाह भी दी जा रही है.
इमेज स्रोत, EPA
3. घर में झाडू़ न लगाएं बल्कि सफ़ाई करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करें.
दिल्ली में बढ़ती प्रदूषण के मुद्दे पर प्रदर्शन करते बच्चे और उनके माता पिता
4. अगरबत्ती न जलाएं या ऐसा कुछ न करें जिससे धुआं निकलता हो. घर में अगरबत्ती या मोस्क्यूटो कॉयल जलाने से पैदा होने वाला धुआं प्रदूषण को और ख़तरनाक बना सकता है.
5. बहुत ज़रूरी हो, तब ही घर से बाहर निकलें और मास्क का इस्तेमाल करें. बच्चों और बुज़ुर्गों को ख़ासतौर से बाहर की हवा से बचाएं.