सुर्खियों में जयंत सिन्हा की दरियादिली

जयंत सिन्हा

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन,

जयंत सिन्हा और श्रेया प्रदीप

केंद्रीय विमानन मंत्री जयंत सिन्हा की दरियादिली चर्चा में है.

एक हवाई यात्रा के दौरान सिन्हा ने अपनी सीट एक ज़रूरतमंद लड़की को दे दी. उस लड़की ने सिन्हा के प्रति आभार जताया और 'अच्छे दिन' बताकर ट्वीट किया है.

बैंगलुरु से रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट में श्रेया प्रदीप नाम की लड़की को सिन्हा ने अपनी सीट दे दी. श्रेया की मां बीमार थीं और उन्हें पैर फैलाने के लिए जगह चाहिए थी.

ख़बरों के मुताबिक श्रेया को दूसरी सीट पर शिफ्ट किया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि यह सीट केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी की है. लेकिन जंयत ने श्रेया को सीट से उठने नहीं दिया और उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी के साथ दूसरी सीट पर बैठ जाएंगे.

श्रेया ने बताया कि जयंत ने अपनी पहले दर्जे की सीट उनकी मां के लिए छोड़ दी और ख़ुद इकॉनोमी क्लास में सफ़र किया.

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन,

जयंत सिन्हा और श्रेया प्रदीप

जयंत सिन्हा उन मंत्रियों में हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर तत्काल मदद पहुंचाने के लिए तारीफ़ होती रहती है. इस मामले में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रेल मंत्री सुरेश प्रभु की भी काफ़ी चर्चा होती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)