'500 और 1000 तेरे टुकड़े होंगे...'
कैलेंडर में नौ नवंबर की तारीख आते ही 500 और 1000 रुपये के नोट नहीं चलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात इस बारे में एलान किया.
सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर काफी लोगों की प्रतिक्रिया मज़ाकिया रही. पढ़िए किसने क्या लिखा...
तरुण कुमार झा ने फेसबुक पर लिखा, ''अच्छा हुआ हम मालामाल नहीं हुए. हम और हमारे जैसे लोगों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.'' वहीं अरविंद दास ने लिखा, ''15 लाख अकाउंट में आने वाले हैं. सरकार छुट्टे में देगी.''
इमेज स्रोत, Facebook
सरकार के इस फैसले को लेकर महिलाओं ने भी सोशल मीडिया पर चुटकियां लीं.
इमेज स्रोत, facebook
आदेश शुक्ल ने फेसबुक पर लिखा, ''पत्नियों द्वारा जमा ब्लैक मनी भी बाहर आ रही है.'' प्रकाश के रे ने लिखा, ''15 लाख की जगह छुट्टे आ रहे हैं. लॉलीपॉप लागेलू...''
शशि सिंह लिखते हैं, ''काला रे काला... धो डाला!!!'' दर्पण शाह ने लिखा, ''बेट्टा बहुत पूछ रहे थे न. ''बागों में बहार है'' अब बताओ कि ज़ेबों में हज़ार हैं?''
इमेज स्रोत, facebook
प्रियदर्शन शर्मा ने लिखा, ''500 और 1000 बंद. इस बैन से देश के हर घर में छुपे काले धन का खुलासा होने वाला है... पत्नी द्वारा छुपाकर रखा गया काला धन...''
अंबुज महेश ने लिखा, ''दो मिनट का मौन उन गुल्लकों के लिए जो आज तोड़ दी जाएंगी.''