साड़ी में टेरीज़ा मे, सोशल मीडिया पर वाह-वाह!

इमेज स्रोत, AFP
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे बेंग्लुरू के सोमेश्वर मंदिर पहुँची और वो भी भारत की पारंपरिक साड़ी में.
टेरीज़ा ने सुनहरे और हरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी.
यहां उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान शिव की आराधना की. तीन दिन के दौरे पर भारत आई टेरीज़ा अपने दौरे के अंतिम दिन मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी.
टेरीज़ा को मंदिर से एक परंपरागत उपहार बगीना (साड़ी) भी भेंट किया गया.
इमेज स्रोत, PA
साड़ी में टेरीज़ा के इस लुक की सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हुई.
देवेन अभयांकर ने ट्वीट किया, "माननीय टेरीज़ा मे साड़ी पहनने के लिए आपका शुक्रिया. मेरा पूरा परिवार बहुत ख़ुश है और मुझे यक़ीन है कि दूसरे भारतीयों को भी ऐसा ही लग रहा होगा."
@Talha9000 हैंडल से ट्वीट किया गया, "टेरीज़ा मे साड़ी में बहुत सुंदर लग रहीं थीं."
इमेज स्रोत, PA
हैंडल @oddity_g से ट्वीट किया गया, "टेरीज़ा मे मुझसे अच्छी साड़ी पहनती हैं. हालाँकि कोई भी दूसरा मुझसे अच्छी साड़ी पहन सकता है...फिर भी."
इमेज स्रोत, Getty Images
टेरीज़ा मे का ये यूरोप के बाहर पहला विदेशी दौरा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)