इस मामले में मोदी से बहुत पीछे हैं ट्रंप

नरेंद्र मोदी, डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तेज़ तर्रार भाषणों के लिए जाने जाते हैं, और नए चुने गए अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी अपने बेबाक अंदाज़ के लिए उतने ही मशहूर हैं.

लेकिन एक जगह हैं जहां मोदी से पिछड़ रहे हैं ट्रंप और वो है सोशल मीडिया.

मोदी फॉलोअर्स

जहां , ट्विटर पर मोदी के 2 करोड़ 43 लाख फॉलोअर्स हैं, वहीं ट्रंप के मात्र 1 करोड़ 44 लाख फॉलोअर्स हैं.

डोनल्ड ट्रंप

हालांकि मोदी ने अभी तक केवल 13,200 ही ट्वीट किए हैं, जबकि ट्रंप अब तक 34,000 ट्वीट कर चुके हैं.

मोदी साल 2009 की जनवरी में ट्विटर से जुड़े थे और ट्रंप ने मार्च 2009 में ट्विटर पर अपना खाता खोला था.

नरेंद्र मोदी के फ़ेसबुक पन्ने को देखें तो उन्हें अब तक 3.7 करोड़ लाइक्स मिल चुके हैं जबकि ट्रंप को अब तक केवल 1.4 करोड़ लाइक्स ही मिले हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)