'आप मुझे नमक दें. मैं आपको छुट्टे दूंगा'

इमेज स्रोत, AP
सोशल मीडिया और दूसरी जगहों पर ये ख़बर अचानक से चलने लगी कि नमक के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन कंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे अफ़वाह बताया है.
दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों में शुक्रवार रात नमक के 200 से 400 रुपये किलो तक बिकने की अफवाहें उड़ीं. कहा जा रहा है इसकी वजह से कई जगहों पर नमक के न मिलने की भी ख़बरें आ रही हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के हवाले से कहा है ''नमक 14-15 रुपये किलो मिल रहा है.''
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में नमक की कोई कमी नहीं है. फूड सप्लाई ऑफिसर और एसडीएम की टीमें बाज़ारों में दौरे पर हैं. हर जगह नमक उपलब्ध है. अफवाहों में न आएं.''
नमक के महंगे होने की अफ़वाहें सोशल मीडिया पर भी छाई रहीं. #salt ट्विटर पर टॉप ट्रेंड रहा. अफ़वाह पर हर जुबां की अपनी बात:
@imNrendr हैंडल से नरेंद्र शर्मा ने लिखा, ''नमक नहीं, पर कॉमस सेंस महंगा हो गया है. थोड़ा खरीद लें.''
इमेज स्रोत, Twitter
भरत सिंह ने लिखा, ''नोट का जला नमक भी आटे की तरह ख़रीदने लगता है.''
अनिल कुमार यादव ने ट्वीट किया, ''एक चुटकी नमक की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू. हर घर की पहचान है एक चुटकी नमक. दाल और सब्जी की जान है एक चुटकी नमक.''
इमेज स्रोत, Twitter
@Anshumalirst हैंडल से लिखा गया, ''आप मुझे नमक दें. मैं आपको छुट्टे दूंगा.''
इमेज स्रोत, Twitter
शाहिद फेसबुक पर लिखते हैं, ''एक बार इसी जनता ने गणेश जी की मूर्ति को दबा के दूध पिलाया था. आज वही गणेश जी नमक खरीदवा रहे हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)