'नोटबंदी की वजह से खर्च कम हो रहा है'

इमेज स्रोत, AP
पुराने नोट बंद करने के सरकार के फ़ैसले के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन देखी जा रही हैं.
जहां कई लोगों ने इस फ़ैसले पर गहरी नाराज़गी दिखाई तो कई लोगों ने इसका समर्थन किया. ऐसे में हमने अपने अपने फ़ेसबुक पेज पर पाठकों से जानना चाहा कि उनके अनुभव कैसे रहे? हमें बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं मिलीं. कुछ फ़ैसले के समर्थन में जबकि कुछ विरोध में. इनमें से कुछ लोगों के अनुभव हम यहां शेयर कर रहे हैं. आप भी इस लिंक पर क्लिक करके अपनी राय हमारे फ़ेसबुक पेज पर रख सकते हैं.
देव कुमार: मैं इस वक़्त यात्रा कर रहा हूं और मुझे इतनी मुश्किलें पेश आ रही हैं कि पूछिए मत. होटल वाले, रेस्त्रां वाले पुराने नोट नहीं ले रहे हैं. होटल में रूम नहीं मिल रहा है. रेल के टिकट काउंटर पर 135 रुपए की टिकट थी, उसे 500 का नोट दिया तो उसने कहा कि चेंज नहीं है. मजबूरी में पैसे छोड़ने पड़े. मोदी जी को मैं सपोर्ट करता हूं लेकिन इतना बड़ा फ़ैसला लेने से पहले तैयारी तो कर लेते.
पीयूष कुमार: अभी मैं चंडीगढ़ में हूं, कहीं भी लंबी लाइन नहीं देखी. कुछ एटीएम पर 10 लोग हैं. हमारा मीडिया दिल्ली को ही इंडिया मान लेता है. उनके रिपोर्टर सिर्फ दिल्ली में ही है और वो दिल्ली की न्यूज़ देकर मान लेते है कि पूरा भारत समा गया उसमें.

आनंद लोढ़ा: ज़िंदगी में इतनी शांति और स्थिरता कभी महसूस नहीं हुई जितनी आजकल हो रही है. न कुछ खरीदने की इच्छा न कहीं जाने की इच्छा.
सफ़दर अली: सुबह सात बजे घर से निकला, पांच बजे घर पहुंचा दो हज़ार रुपए के दो नोट लेकर. जो कि ना होने के बराबर हैं. अब कोई सामान खरीदूं तो लोग चेंज देने को तैयार नहीं हैं. देश लगभग इमरजेंसी के दौर से गुज़र रहा है.
शिखा शुक्ला: मैं तो इस दौर में थोड़ी सी कंजूस हो गई हूं. बचा-बचा कर खर्च कर रही हूं. नोटबंदी ज़िंदाबाद
दीपएक एसके: दो घंटे लाइन में लगकर पुराने नोट बदलवा कर आया हूं. एक हफ़्ते से मैंने बजट कंट्रोल किया है. ईमानदारी लोग चुपचाप जाकर धैर्य के साथ नोट बदलवा रहे हैं. बाक़ी लोग फ़ैसले की आलोचना कर रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)