'ग़लती हो गई मोदी जी अब नहीं मांगेगे 15 लाख'

इमेज स्रोत, AFP
नोटबंदी का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को घेर रही है.
शुक्रवार को ट्विटर पर ट्रेंड्स में #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी ट्रेंड्स में शामिल रहा.
इस हैशटैग के साथ किए गए अधिकतर ट्वीट्स आम आदमी पार्टी समर्थकों की ओर से किए गए.
लोग #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी के साथ लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में लिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
डॉ. सफ़ीन (@HasanSafin) ने ट्वीट किया, "कल एक परिवार मिला, गाँव से आया था. ना खाने के लिए छुट्टे थे ना वापिस जाने जे के लिए. आईडी ना होने की वजह से परेशान था. #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी"
बी एल जैन ईटुन्दा (@babulaljpr) ने ट्वीट किया, "किसी का बच्चा बीमार है, कोई देता नहीं उधार है, बच्चा बचाने दे रे मोदी, #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी."
नोफ़ल बशीर (@NOUFAL02066000) ने ट्वीट किया, "गलती हो गई अब 15 लाख नहीं मांगेंगे, मगर छुट्टा तो दे दे."
महेश (@mjdoshi) लिखते हैं, "मेहनत की कमाई नहीं मिल रही छुट्टे की तो बात ही छोड़ो."
कांता धमीजा (@DhamijaKanta) लिखती हैं, "लोगों ने "नौटंकी बंद" करने को कहा मोदी जी ने "नोटबंदी" कर दी."

इमेज स्रोत, AFP
मुशर्रफ़ ख़ान (@kmkhan11)लिखते हैं, "नौटंकी-बाज़ी और फर्ज़ी देशभक्ती से पेट नहीं भरता, पब्लिक ये सब जान गई है!"
आदिल अहमद ख़ान (@AdilAmhad) लिखते हैं, "चाय पीनी है #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी."
प्रेरणा @prena_ ने ट्वीट किया, "मोदी सरकार की ख़ासियत ये रही कि उसने हर सवाल का मुंह राष्ट्रवाद और धर्म की तोप की ओर कर दिया_!"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)