'......क्योंकि पार्लियामेंट विदेश में नहीं है'

इमेज स्रोत, TWITTER
नोटबंदी को लेकर संसद में विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. सोमवार से विपक्षी नेता ये मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बयान देना चाहिए.
हालांकि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में नज़र आए, लेकिन विपक्ष ने कार्यवाही नहीं चलने दी. तो राज्यसभा में विपक्षी सांसद पीएम मोदी के बयान की मांग करते रहे.
इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, जिसपर बड़ी संख्या में मज़ेदार कमेंट आए.
राहुल गांधी ने ट्वीट करके पूछा- प्रधानमंत्री संसद में आने से क्यों डर रहे हैं?
इस पर लोगों ने अपने-अपने हिसाब से वजहें गिनाईं. कोई राहुल गांधी के साथ था, तो कोई नरेंद्र मोदी के साथ.
कपिल प्रताप सिंह ने ट्विटर हैंडल @kapil9994 से लिखा है- प्रधानमंत्री डर नहीं रहे हैं, आप संसद में सो जाते हैं और अगले दिन मीडिया आपको गाली देता है.
इमेज स्रोत, TWITTER
लेकिन राहुल काजल का कहना है कि प्रधानमंत्री एकतरफा मन की बात थोपते हैं, वो सवाल-जवाब नहीं कर सकते.
@Brain_Humor ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- क्योंकि पार्लियामेंट विदेश में नहीं है, इसलिए आने का मन नहीं कर रहा उनको.
इमेज स्रोत, TWITTER
काबिल दुष्यंत नाम से टिप्पणी की गई है- क्योंकि अभी इमोशनल स्पीच तैयार नहीं हुई है राहुल जी.
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर और भी कई टिप्पणियाँ की गई हैं.
इमेज स्रोत, TWITTER
इमेज स्रोत, TWITTER
इमेज स्रोत, TWITTER
इमेज स्रोत, TWITTER
इमेज स्रोत, TWITTER
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी. विपक्ष लोगों को हो रही परेशानियों का मुद्दा उठा रहा है और सरकार पर आरोप लगा रहा है कि इससे काला धन की समस्या खत्म नहीं होगी. वहीं सरकार इसे काला धन समाप्त करने की कोशिश बता रही है.
मंगलवार को पीएम मोदी ने अपने ऐप के ज़रिए लोगों ने इस पर राय भी मांगी थी.