'खयाली दुनिया में जीना बंद करें'

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर अपनी ही सरकार पर फिर निशाना साधा है.
उन्होंने नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. शत्रुघ्न ने ट्वीट कर नोटबंदी को लेकर कराए गए सर्वे पर सवाल उठाए हैं.
इमेज स्रोत, TWITTER
उन्होंने ट्वीट किया, "खयाली दुनिया में जीना बंद करें. ये मनगढ़ंत कहानियां और सर्वे निहित स्वार्थों के लिए किया गया है."
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, "इस मुद्दे की गहराई में जाएं. गरीबों और शुभेच्छुओं, मतदाताओं, समर्थकों और महिलाओं के तकलीफ़ को समझना चाहिए."
शत्रुघ्न ने एक और ट्वीट किया, "बुरे वक्त के लिए इकट्ठा की गई माताओं और बहनों की गाढ़ी कमाई की तुलना काले धन से नहीं की जानी चाहिए."
इमेज स्रोत, TWITTER
नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ऐप पर देशवासियों से उनकी राय मांगी थी. ऐप पर एक सर्वे में हिस्सा लेना था और 10 सवालों के जवाब देने थे.
इस सर्वे के नतीजे बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर जारी किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)