सोशल- 'भारत बंद- इतना बड़ा ताला लाओगे कहां से?'

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha
नोटबंदी के ख़िलाफ़ देशभर में कई विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
वामपंथी दलों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया तो कांग्रेस ने देश के अलग-अलग हिस्सों में जन आक्रोश रैलियां निकालीं.
नोटबंदी पर कई राज्यों में विपक्ष के प्रदर्शन
हालांकि कई विपक्षी दल इस विरोध का हिस्सा नहीं बने हैं.
इमेज स्रोत, TWITTER
भारतीय जनता पार्टी ने भी इसके जवाब में कई जगह रैलियां निकाली हैं. नागपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की रैली के जवाब में जन आभार दिवस मनाया.
इमेज स्रोत, TWITTER
सोशल मीडिया पर #janakroshdiwas टॉप ट्रेंड में शामिल रहा, लेकिन ख़ास बात ये रही कि इसी हैशटैग से बंद का विरोध करने वालों की भी कमी नहीं रही.
इमेज स्रोत, TWITTER
एक यूज़र ने ट्वीट किया, "कुछ न्यूज़ चैनल आज उन शहरों के नाम ढूंढ रहे हैं, जहाँ सोमवार को मार्केट बंद रहता है."
इमेज स्रोत, TWITTER
जीतू पटवारी ने ट्वीट किया, "नोटबंदी से व्यापार बंद है, बाज़ार सूने हैं. ग़रीब की थाली खाली है..मज़दूर भूखा है..अब तुम चुप न रहो, आक्रोश दिखाओ."
इमेज स्रोत, TWITTER
इमेज स्रोत, TWITTER
केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. हालांकि वाम मोर्चा की ओर से नोटबंदी के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद पर दूसरे विपक्षी दलों की राय बंटी हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)