'आमिर ख़ान मोटू-पतलू के लिए पूरी तरह फिट'

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेता आमिर ख़ान ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें फ़िल्म 'दंगल' के मेकिंग सीन दिखाए गए हैं.

आमिर ने ट्वीट किया है, "नीतीश सर सेहत के लिए आप तो हानिकारक हैं."

इमेज स्रोत, Twitter

इस वीडियो में दिखाया गया है कि आमिर ने किस तरह पहने अपना वजन बढ़ाया और फिर घटाया.

फ़िल्म के लिए आमिर ने वजन 97 किलो कर दिया था और बाद में कड़ी मशक्कत कर शरीर सिक्स पैक एब्स में बदल दिया.

इमेज स्रोत, Twitter

वीडियो में आमिर ख़ान बताते हैं कि अपने थुलथुले पेट और बढ़े हुए वजन के कारण उन्हें काफी दिक्कत होती थी.

हालांकि आमिर ने माना कि इस दौरान उन्होंने जमकर खाना खाया और खूब मजे किए.

इमेज स्रोत, Twitter

आमिर ख़ान के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई और #AamirKhanFatToFit ट्रेंड करने लगा.

अनिरुद्ध दास ने ट्वीट किया, "अगर आमिर फ़िल्म मोटू-पतलू बनाएं तो वो उसके लिए फिट हैं."

इमेज स्रोत, Twitter

मुकुंद पी उन्नी ने आमिर की दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "मसाला डोसा और पेपर डोसा"

पहलवान महावीर फोगट की ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म 'दंगल' में आमिर ख़ान मुख्य भूमिका में हैं. फ़िल्म में वो चार बेटियों के पिता हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)