दूल्हे युवराज की भज्जी ने यूँ की खिंचाई!

इमेज स्रोत, Twitter
क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल से अभिनेत्री बनीं हेज़ल कीज बुधवार को विवाह बंधन में बंध गए.
चंडीगढ़ से 40 किलोमीटर दूर एक गुरुद्वारे में शादी की रस्में पूरी हुईं.
दूल्हा बने युवराज ने खुद अपनी तस्वीर फेसबुक के जरिए फैन्स के साथ शेयर की.
इमेज स्रोत, Instagram
युवराज सिंह ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है
वहीं ट्विटर पर यही फोटो शेयर करते हुए हरभजन सिंह ने युवराज की खिंचाई भी की.
हरभजन ने लिखा, बधाई हो भाई, इस फोटो में तुम्हारे चेहरे के भावों को क्या हुआ.. क्या तुम हमें कुछ बताने की कोशिश कर रहे हो.. अच्छे लग रहे हो सिंह साहब...
इमेज स्रोत, Instagram
इससे पहले, युवराज ने इंस्टाग्राम पर शादी से पहले मेंहदी की रस्म की तस्वीर भी पोस्ट की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)