सुषमा ने की 500 किलो की महिला की मदद

इमेज स्रोत, AP
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के लिए मेडिकल वीज़ा न मिल पाने से परेशान मिस्र की एक महिला की मदद की है.
सोमवार को मुंबई के डॉ मुफ्फी लकड़ावाला ने इमान अहमद की तस्वीर के साथ सुषमा को ट्वीट किया और मदद की गुहार लगाई.
उन्होंने लिखा, "मिस्र की इमान अहमद का वज़न 500 किलोग्राम है. साधारण प्रक्रिया से उन्हें मेडिकल वीज़ा मना हो गया है."
डॉ लकड़ावाला के ट्वीट के जवाब में सुषमा ने लिखा, "मेरी नज़र में यह मामला लाने का शुक्रिया. मैं ज़रूर इनकी मदद करूंगी."
ट्विटर पर हुई इस छोटी सी बातचीत के बाद डॉ लकड़ावाला ने बुधवार को सुषमा को जानकारी दी कि काहिरा में भारतीय दूतावास ने उन्हें बताया है कि इमान को मेडिकल वीज़ा मिल गया है.
उन्होंने ट्वीट के ज़रिए तुरंत कार्रवाई के लिए सुषमा का शुक्रिया अदा किया.
डॉ मुफ्फी लकड़ावाला बैरियैट्रिक और वेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे इमान को एक नई ज़िंदगी देने में कामयाब होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)