पाकिस्तान के जुनैद जमशेद का वो ट्वीट, जो अब लोगों को हमेशा याद रहेगा

इमेज स्रोत, Instagram
पाकिस्तान में हुए विमान हादसे में पूर्व पॉप सिंगर और धार्मिक उपदेशक जुनैद जमशेद की मौत हो गई.
'दिल दिल पाकिस्तान' गाने वाले जुनैद का आख़िरी ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
इमेज स्रोत, TWIITER
दरअसल चार दिसंबर को जुनैद ने ट्वीट कर कहा था, ''धरती पर स्वर्ग चितराल. अपने दोस्तों के साथ अल्लाह की राह पर. बर्फ़ से ढका तिर्चमीर ठीक हमारे पीछे.''
जुनैद के मरने की ख़बर मिलते ही लोगों ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करना शुरू कर दिया.
इमेज स्रोत, TWITTER
राना इमरान ने लिखा, ''हां, अब आप जन्नत में होंगे. अल्लाह आपका भला करे.''
अंसार अब्बासी ने ट्वीट किया, ''टीवी चैनलों से दरख़्वास्त है कि सालों पहले जुनैद जमशेद के छोड़े हुए म्यूज़िक करियर को न दिखाए. जुनैद को इस्लाम के उपदेशक की तरह याद करें.''
@TabeerAbro हैंडल से लिखा गया, ''हम आपको याद करेंगे. ख़ुदा आपका दर्जा बुलंद करें. कोई शक नहीं है कि आप जन्नत में होंगे.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)