ललित मोदी की हैकरों को चुनौती!

ललित मोदी

इमेज स्रोत, AP

आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने हैकरों को चुनौती दी है.

हाल में ख़ुद को हैकर समूह legion कहने वाले ग्रुप ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उद्योपति विजय माल्या के ट्विटर खाते हैक किए थे.

भारतीय मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक इस समूह ने कहा था कि अगला नंबर ललित मोदी का है.

इमेज स्रोत, @LalitKModi

रविवार को ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा है, "क्या हुआ अभी तक हैक नहीं कर पाए. आओ हैक करो, साबित करो कि तुम हैकर हो. साबित करो कि तुम अभी भी हैक कर सकते हो, और बरखा दत्त और विजय माल्या के अकाउंट को तुमने बस भाग्य से ही हैक नहीं कर लिया था."

शनिवार देर रात हैकरों के इस समूह ने एनडीटीवी के पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए थे.

पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार के ट्विटर अकाउंट हैक कर उनके ईमेल से जुड़ा डाटा भी सार्वजनिक करने का दावा किया गया था.

इमेज स्रोत, Twitter

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक कर उससे कई आपत्तीजनक ट्वीट कर दिए गए थे.

हाल ही में टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)