यूट्यूब स्टार को 'विमान से उतारने' का वीडियो वायरल

इमेज स्रोत, ADAM SALEH
यूट्यूब पर एडम सालेह की शरारतों के वीडियो काफ़ी लोकप्रिय हैं.
यूट्यूब स्टार एडम सालेह को डेल्टा एयरलाइन्स की फ़्लाइट से उतारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
एडम सालेह ने बीबीसी को बताया कि लंदन से न्यूयॉर्क जा रही फ़्लाइट में उन्होंने अपनी मां से अरबी भाषा में बात की जिसके बाद उन्हें फ़्लाइट से उतार दिया गया.
कथित तौर पर इसके बाद उनके साथ बैठे एक अन्य यात्री ने असुविधा जताई थी.
डेल्टा एयरलाइन्स ने इस बात की पुष्टि की है कि बवाल मचने पर दो यात्रियों को उतारा गया.
ये घटना लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर हुई.
एडम सालेह के साथ उनके दोस्त सलीम अलबाहेर को भी उतारा गया था.
एडम ने कहा, " एक महिला चिल्लाई कि 'ये क्या कह रहा है?' उसने कहा कि उसे परेशानी हो रही है. विमान का कैप्टन आया और उसने पूछा कि क्या हुआ. मुझे बहुत बुरा लग रहा था. जब मुझे उतरने के लिए कहा जा रहा था तब मैंने वीडियो बना लिया."
अमरीका की डेल्टा एयरलाइन्स की वेबसाइट पर बयान में कहा गया है कि 20 से अधिक यात्रियों ने असुविधा की शिकायत की थी. ये साफ़ नहीं है कि ये लोग अरबी बोलने से या उसके बाद हुए बवाल से परेशान थे.
इमेज स्रोत, TWITTER
एडम सालेह बाद में दूसरी एयरलाइन कंपनी के विमान में सवार हुए.
उन्होंने कहा, " जब हम विमान से उतर गए तो उन्होंने कहा कि हम बहुत ज़ोर से बातें कर रहे थे. "
तीन घंटों के भीतर उनके वीडियो को 1 लाख 20 हज़ार रीट्वीट किया गया और फ़ेसबुक पर 50 लाख लोगों ने इसे देखा.
यूट्यूब पर एडम सालेह अपनी शरारतों के वीडियो के लिए मशहूर हैं.
हीथ्रो एटरपोर्ट पर इस घटना के बाद ट्विटर पर #BoycottDelta पर उनके फ़ोलोअर्स ने डेल्टा एयरलाइन्स की आलोचना की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)