लालू ने मोदी को 'ट्विटर राजा' कहा, हुई ट्रोलिंग

इमेज स्रोत, PTI
नोटबंदी के मुद्दे पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि देश में नोटबंदी के बाद सौ सो अधिक लोगों की मौत हुई है लेकिन 'ट्विटर राजा' मोदी ने कुछ नहीं कहा है.
उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अधिकतर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
अंकित शिवा ने लिखा, "शराबबंदी एवं आपके शासन में कितने लोग मारे गए? एवं आपके जंगल राज में कितने मर रहे हैं? उनको कब श्रद्धांजलि दिए आप?"
प्रशांत कुमार झा ने लिखा, "लालू जी मोदी आपको मुड़कर ट्वीट नहीं करेंगे."
संजीव सिन्हा ने लिखा, "पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल की तरह ट्विटर से देश नहीं चला रहे हैं."
वसीम अहमद लिखते हैं, "बिल्कुल सही फरमा रहे हैं लालू जी."
निरंजन कुमार सिंह लिखते हैं, "लोग चाहे जैसे भी मारे गए हों उनके परिवार के प्रति भावनात्मक संवेदना बिल्कुल ही होनी चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)