'आर अश्विन से नाराज़ थे नजीब जंग'

नजीब जंग

इमेज स्रोत, other

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफ़े के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है.

राजनीतिक प्रतिक्रियाओं से अलग सोशल मीडिया पर भी जंग के त्यागपत्र पर लोगों की राय बँटी हुई है. एक ओर लोग इससे दिल्ली के लिए अच्छा बता रहे हैं, तो कई लोग ये भी कह रहे हैं कि नए एलजी की नियुक्ति से दरार और चौड़ी भी हो सकती है.

इमेज स्रोत, Twitter

@imManissh ट्विटर हैंडल से मनीष ने जंग के इस्तीफ़े की वजह पर चुटकी लेते हुए लिखा है- दिल्ली के एलजी को जब पता चला कि दिल्ली पर राज करने के लिए तैमूर का जन्म हो चुका है, तो उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया.

जबकि रजत मिश्रा ने लिखा है- नजीब जंग का इस्तीफ़ा. आर अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द इयर चुने जाने से नाराज़. कहा- मैंने भी किया केजरीवाल के ख़िलाफ़ दमदार खेल का प्रदर्शन.

इमेज स्रोत, TWITTER

@harshtalker हैंडल से राहुल लिखते हैं- नजीब जंग ने त्यागपत्र दिया. अब केजरीवाल किसे दोष देंगे.

दूसरी ओर लकी राणा ने उम्मीद जताई है कि नजीब जंग के इस्तीफ़े के बाद दिल्ली को अच्छा उप राज्यपाल मिलेगा, जो केजरीवाल सरकार के साथ सहयोग करेगा.

इमेज स्रोत, TWITTER

आशीष पांडे की मांग है कि अब किरण बेदी या सुब्रह्मण्यम स्वामी को दिल्ली का उप राज्यपाल बनाया जाए.

इमेज स्रोत, Pankaj Priyadershi

लेकिन किरण बेदी के उप राज्यपाल बनाने की सुगबुगाहट पर अपनी टिप्पणी पर अरविंद प्रताप सिंह कहते हैं कि नजीब जंग ने तो केजरीवाल के साथ अपनी जंग पर विराम लगा दिया, लेकिन अगर किरण बेदी को उप राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो ये जंग ख़त्म नहीं होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)