सल्लू बोले, मैं आमिर से नफ़रत करता हूँ, लेकिन...

आमिर ख़ान और सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेता सलमान ख़ान ने कहा है कि वह आमिर ख़ान से नफ़रत करते हैं लेकिन उनकी ये नफ़रत व्यक्तिगत नहीं बल्कि पेशेवर है.

गुरुवार रात सलमान ने ट्वीट कर बताया कि उनके परिवार ने आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल देखी और उन्हें यह फ़िल्म सुल्तान से काफी बेहतर लगी.

सलमान ख़ान की फ़िल्म सुल्तान की इस फ़िल्म से तुलना की जा रही थी क्योंकि यह दोनों ही फ़िल्में पहलवानी की पृष्ठभूमि पर बनी है.

सलमान ने लिखा, "मेरे परिवार ने आज (गुरुवार) शाम को दंगल देखी. उन्हें यह सुल्तान से काफी अच्छी लगी. आमिर, मैं आपसे निजी तौर पर प्यार करता हूं, लेकिन प्रोफ़ेशनली नफरत करता हूँ."

इमेज स्रोत, Twitter

पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित ये फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस फ़िल्म के साथ अभिनेता आमिर ख़ान लगभग दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

दंगल पर कई दूसरे अभिनेता, अभिनेत्रियों ने भी प्रतिक्रिया दी है.

इमेज स्रोत, Twitter

अरशद वारसी ने ट्वीट किया, "दंगल फ़िल्म निर्माण के विभाग में परफ़ेक्ट है. ये फ़िल्म लंबे समय तक मेरे दिल में रहेगी."

जूही चावला ने ट्वीट किया, "शाबाश....आमिर ने बेहतरीन फ़िल्म बनाई है. उन्होंने इसमें जोखिम उठाने के साथ साथ गज़ब का समर्पण भी दिखाया."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)