टॉयलेट पेपर से स्मार्टफोन पोंछिए!

टोक्यो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्मार्टफोन टॉयलेट पेपर

इमेज स्रोत, NTT DOCOMO

अगली बार जब आप टोक्यो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाएं तो अपना स्मार्टफोन साफ करना ना भूलें.

यहां एयरपोर्ट के रेस्ट रूम में टॉयलेट पेपर रखे गए हैं जो आपके स्मार्टफोन को साफ और रोगाणु मुक्त रखेंगे.

जापानी मोबाइल कंपनी एनटीटी डोकोमो ने इस योजना पर खर्च किया है. टॉयलेट पेपर शीट में पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क के साथ ही साथ कंपनी के स्मार्टफोन ट्रैवल ऐप की भी जानकारी दी गई है.

स्थानीय मीडिया ने एनटीटी डोकोमा कंपनी के हवाले से बताया है कि सात रेस्ट रूम में स्मार्टफोन टॉयलेट पेपर रखे गए हैं. ये अगले साल मार्च तक उपलब्ध रहेंगे.

कंपनी ने साफ करने के तौर-तरीके की जानकारी के लिए एक वीडियो भी जारी किया है.

जापान को साफ, आधुनिक और हाईटेक सुविधा वाले सार्वजनिक शौचालयों के लिए जाना जाता है.

एनटीटी डोकोमा ने यूट्यूब के अपने आधिकारिक पन्ने पर बताया है, "आपके स्मार्टफोन में टॉयलेट सीट के मुकाबले पांच गुना अधिक कीटाणु होते हैं."

इमेज स्रोत, Reuters

पन्ने पर आगे लिखा है कि इन पेपर रोल को खासतौर से "स्क्रीन साफ करने के लिए बनाया गया है ताकि यात्री का सफर स्वच्छ और सेहतमंद रहे."

स्मार्टफोन टॉयलेट पेपर के बारे में फेसबुक पर भी लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सिंगापुर के रोजर चेन चुटकी लेते हुए लिखते हैं, "क्या बात है, टॉयलेट सीट पर बैठिए. खुद भी हल्के होइए और स्मार्टफोन को भी साफ कीजिए."

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "कहीं ऐसा न हो कि आप बहुत थके हों और गलती से स्मार्टफोन को उसके पेपर की जगह रेगुलर टॉयलेट रोल से साफ कर दें."

गेल गेयोल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "मुझे रोज रात को काम खत्म करने के बाद टिशू पेपर और एल्कोहल से अपना स्मार्टफोन साफ करने की आदत है. मुझे इसकी जरूरत थी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)