आधी दाढ़ी वाला लड़का क्यों हो रहा है वायरल?

इमेज स्रोत, Twitter
दाढ़ी रखना इन दिनों ट्रेंड में है. लोग अलग-अलग स्टाइल की दाढ़ी रख रहे हैं.
लेकिन एक ऐसा भी शख्स है, जो दाढ़ी रखता भी है और नहीं भी.
@PzCoop ट्विटर हैंडल से कुछ रोज़ पहले एक पोल के ज़रिए ये सवाल पूछा गया, ''क्या मुझे दाढ़ी बनानी चाहिए?''
इमेज स्रोत, Twitter
इस पोल का नतीजा टाई रहा. यानी आधे लोगों ने दाढ़ी बनवाने के लिए हां कहा, जबकि आधे लोगों ने ना.
@PzCoop ने इस पोल के स्क्रीनशॉट के साथ अपनी ऐसी तस्वीर अपलोड की. इस तस्वीर में उनके चेहरे की आधी दाढ़ी शेव की हुई थी, जबकि बाकी दाढ़ी बिना शेव की हुई थी.
इमेज स्रोत, Twitter
कूप नाम के इस ट्विटर यूज़र की आधी बनी दाढ़ी ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गई.
इमेज स्रोत, Twitter
जल्द ही कई और ट्विटर यूजर्स ने आधी दाढ़ी बनाकर अपनी तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दी.
इमेज स्रोत, Twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)