सोशल मीडिया: 'कैश का दंगल करवाने के बाद अब #BoycottDangal'

इमेज स्रोत, AFP
आमिर खान की फिल्म दंगल शुक्रवार को रिलीज हो गई है.
रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही ट्विटर पर #BoycottDangal ट्रेंड करने लगा.
इस ट्रेंड के साथ कुछ ट्विटर यूजर फिल्म दंगल का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं.
ये ट्विटर यूजर्स दंगल फिल्म का बहिष्कार करने की वजह आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के पुराने बयानों को बता रहे हैं.
पढ़ें: फ़िल्म रिव्यू- बॉक्स ऑफ़िस पर 'आमिर और छोरियों का दंगल'
पढ़िए किसने क्या कहा?
इमेज स्रोत, TWITTER
सबीना अहमद ने ट्वीट किया, ''प्यारे आमिर मेरा खून भारतीय है. असहिष्णुता वाला बयान नहीं भूल सकती.''
इमेज स्रोत, Twitter
@108purushottam हैंडल से लिखा गया, ''आमिर खान ने भारत माता को गाली दी थी. अगर भारतीय होने के नाते हम में जरा भी आत्म सम्मान है तो हमें दंगल का बहिष्कार करना चाहिए. ''
इमेज स्रोत, TWITTER
इमेज स्रोत, Twitter
हालांकि कुछ लोगों ने #BoycottDangal के साथ दंगल का आमिर का समर्थन भी किया.
इमेज स्रोत, TWITTER
@mr_safiq हैंडल से लिखा गया, ''ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट होगी, आप लगे रहो दंगल फिल्म का बहिष्कार करने में.''
इमेज स्रोत, TWITTER
@Kuptaan ने ट्वीट किया, ''भक्त भी अजीब हैं. पूरे देश में कैश का दंगल करवाने के बाद बोल रहे हैं #BoycottDangal.''
इमेज स्रोत, TWITTER
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)