वो बेटी के बगैर जी नहीं पाईं एक दिन भी

इमेज स्रोत, AP
बेटी कैरी फ़िशर के साथ डेबी रेयनॉल्ड्स.
स्टार वॉर्स फ़िल्मों में प्रिंसेज़ लेया का किरदार निभाने वाली अमरीकी फ़िल्म स्टार कैरी फ़िशर के निधन के एक दिन बाद उनकी मां डेबी रेयनॉलड्स का भी देहांत हो गया है.
डेबी रेयनॉल्ड्स भी एक जानी-मानी अभिनेत्री थीं.
84 साल की डेबी रेयनॉल्ड्स को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद बुधवार को उन्हें लॉस एंजल्स में अस्पताल ले जाया गया था.
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डेबी रेयनॉल्ड्स साल 1952 की फ़िल्म 'सिंगिग इन द रेन' के लिए ख़ास तौर पर याद की जाती हैं.
60 साल की कैरी फ़िशर का निधन बुधवार को हो गया था.
डेबी रेयनॉल्ड्स के निधन की ख़बर देते हुए उनके बेटे टॉड फ़िशर ने कहा, " वो इस वक्त कैरी के साथ हैं और हमारा दिल टूट गया है. ''
टॉड ने कहा कि उनकी बहन कैरी फ़िशर के देहांत से उनकी मां को गहरा धक्का लगा था.
इमेज स्रोत, Getty Images
डेबी रेयनॉल्ड्स के साथ बेटी कैरी फ़िशर की ये तस्वीर 1972 में ली गई थी.
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर डेबी रेयनॉल्ड्स और उनकी बेटी कैरी फ़िशर के लिए श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ आ गई.
दोनों मशहूर अभिनेत्रियों के चाहने वालों का कहना है कि डेबी अपनी बेटी की जुदाई नहीं सह पाईं.
इमेज स्रोत, Twitter
मैथ्यू किक @Matthew Kick ने लिखा है, '' 2016 ने डेबी रेयनॉल्ड्स को नहीं छीना है, वो अपनी बेटी के पास जाने के लिए दुनिया छोड़ गईं.''
माइकल डेलोज़ॉन @ Michael Delauzon ने लिखा है, '' टॉड फ़िशर के लिए प्रार्थना करें, उन्हें अपनी मां और बहन को साथ में दफ़नाना होगा.''
@alexkcov ने लिखा है , '' किसी के लिए ऐसे प्यार की कल्पना कीजिए कि जिसमें आप उनके बिना जी न सकें. डेबी रेयनॉल्ड्स कैरी को इतना प्यार करती थीं. ''
इमेज स्रोत, Twitter
''डेबी रेयनॉल्ड्स की ये एक तस्वीर सब कुछ कह देती है.''
वहीं जॉसेफ़ वल्फ़सॉन @Joseph Wulfsohn ने लिखा है , ''डेबी रेयनॉल्ड्स का अपनी बेटी से दोबारा मिलन है. वो दोनों साथ में बेहतर जगह पर हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)