सोशल: 'अखिलेश आज बेटे नहीं रहे लेकिन नेता बन गए'

इमेज स्रोत, AFP
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है.
ये फैसला अखिलेश का विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों की अपनी अलग लिस्ट जारी करने के बाद लिया गया है.
सपा में मची इस घमासान की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. पढ़िए किसने क्या कहा?
अंकित फ़ेसबुक पर लिखते हैं, ''ऐतिहासिक बात ये है कि एक ही दिन में दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनकी ही पार्टियों से निकाल दिया गया.''
इमेज स्रोत, TWITTER
प्रवीण लिखते हैं, ''आधुनिक रामायण. राजा दशरथ ने रावण के कहने पर 6 साल के लिए राम को बनवास दे दिया है.''
रीता लिखती हैं, अखिलेश ने अभी-अभी गाना डाउनलोड किया, बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है.''
इमेज स्रोत, TWITTER
अनुग्रह ने लिखा, ''अखिलेश अब बेटे नहीं रहे लेकिन नेता बन गए.'' संतोष लिखते हैं, ''अखिलेश अच्छे और युवा नेता हैं. शिवपाल इसके लिए जिम्मेदार हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)