सोशल-'नोटबंदी से क्या हासिल हुआ, मोदी ने ये तो बताया नहीं'

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के नाम संबोधन किया.

पिछले महीने की 8 तारीख़ को नोटबंदी के ऐलान के बाद मोदी का ये पहला राष्ट्र संबोधन रहा. मोदी ने इस संबोधन में कई बड़े ऐलान किए.

मोदी के भाषण की सोशल मीडिया पर भी चर्चा रही. ट्विटर पर मितरों टॉप ट्रेंड में रहा. पढ़िए, किसने क्या कहा?

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

रमेश श्रीवत्स ने ट्विटर पर लिखा, ''मोदी ने एक भी बार 'मितरों' नहीं कहा. मोदी ने देश को अनफ्रेंड कर दिया है.''

‏@Trendulkar हैंडल से लिखा गया, ''एक भी बार मितरों नहीं कहा. 100 करोड़ लोगों के साथ ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

ट्विटर पर @Dhruv_Axom ने लिखा, ''मोदी ने एक बार भी मितरों नहीं कहा. जिन 35 मितरों ने आज अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ज्वाइन की है, आज वो ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे.''

इससे इतर मोदी के भाषण की चर्चा फ़ेसबुक पर भी रही.

उमेश द्विवेदी ने फेसबुक पर लिखा, ''सैफ अली खान को भारी नुकसान. 6000 रुपये नहीं मिलेंगे.''

जावेद लिखते हैं, ''नोटबंदी से क्या हासिल हुआ. ये तो बताया ही नहीं.''

हर्षिता लिखती हैं, ''पीएम ने देश को संबोधित किया है. बजट पेश नहीं किया. इतना विश्लेषण मत करो.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)