कैफ़ के सूर्य नमस्कार पर क्यों मचा बवाल?

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ का सूर्य नमस्कार करना कुछ लोगों को अखर रहा है.
कैफ़ ने 30 दिसंबर को सूर्य नमस्कार की अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, ''शारीरिक संरचना के लिए सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम है, जिसे करने के लिए किसी उपकरण की ज़रूरत नहीं पड़ती.''
इमेज स्रोत, Twitter
इस ट्वीट पर कई लोगों ने मोहम्मद कैफ़ को ट्रोल किया.
इमेज स्रोत, Twitter
पटेल मोहम्मद ने कैफ़ को ट्वीट किया, ''सूर्य नमस्कार इस्लाम में 100 फ़ीसदी मना है. हम अल्लाह के सिवा किसी के आगे नहीं झुकते हैं.''
इमेज स्रोत, Twitter
इफ्तेखार ने लिखा, ''सूर्य नमस्कार हमारी संस्कृति, समाज और परंपराओं से विपरीत है. आप ये सब क्यों पोस्ट कर रहे हैं.''
इमेज स्रोत, Twitter
ये ट्रोल इतना ज़्यादा हुआ है कि कैफ ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा.
कैफ़ ने चार तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ''इन चारों तस्वीरों में मेरे दिल में अल्लाह थे. मैं ये बात समझ नहीं पा रहा हूं कि सूर्य नमस्कार या जिम का धर्म से क्या वास्ता है. ये सबके लिए फ़ायदेमंद है.''
इमेज स्रोत, Twitter
कैफ़ के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने अपना समर्थन भी ज़ाहिर किया.
इमेज स्रोत, Twitter
तौक़ीर ने लिखा, ''सब नीयत की बात है. ऐसे लोगों को इग्नोर कीजिए. धर्म हमेशा आपके और अल्लाह के बीच रहेगा.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)