सोशलः 'अनुराग फील्डिंग में बाधा डालने पर आउट'

अनुराग ठाकुर

इमेज स्रोत, Anurag Thakur Twitter

इमेज कैप्शन,

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को पद से हटा दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को पद से हटा दिया है. इस ख़बर पर सोशल मीडिया पर तेज़ी से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

व्यंग्यकार आलोक पुराणिक (@puranikalok) ने ट्वीट किया, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा निकाले जाने पर अनुराग ठाकुर ने उम्मीद से पूछा- वैसे ही निकाल रहे हैं ना जैसे सपा के रामगोपाल यादव निकाले जाते हैं."

इमेज स्रोत, Twitter

देवांग पाठक (@DevangPat) ने ट्वीट किया, "बेचारे अनुराग ने इस पद को पाने के लिए बहुत मेहनत की थी."

गोपाल विजयवर्गीय (@gopalvijayvarg1) ने ट्वीट किया, "नया सालः 1 जनवरी अखिलेश ने मुलायम को हटाया, 2 जनवरी सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को हटाया. 2017 का दंगल शुरू"

रमेश श्रवीत्स (@rameshsrivats) ने चुटकी लेते हुए लिखा, "अब जब सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई के पदाधिकारी तय कर रहा है, अब हमें दोनों को मिलाकर द सुप्रीम बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ़ इंडिया गठित कर देना चाहिए."

इमेज स्रोत, Twitter

संतोष गुप्ता (@BhootSantosh) ने ट्वीट किया, "नया साल शुरू ही हुआ है और सत्ताधारियों के विकेट गिरने शुरु हो गए. ओपनर अनुराग ठाकुर 'फील्डिंग में बाधा' डालने के आरोप में आउट हुए."

संजय शर्मा (@Sanjay000Sharma) ने ट्वीट किया, "भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट ने वीसीसीआई के पद से हटाया .. नैतिकता के आधार पर कुछ तो करना चहिये पार्टी को भी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)