सोशल: 'BMC चुनाव में मिले सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत'

बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हैं और बीजेपी ने भी पहले से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है.
बीएमसी चुनाव नतीजे के बारे में सोशल मीडिया पर भी ख़ूब चर्चा हो रही है. पढ़िए इस हार-जीत पर क्या कह रहे हैं लोग?
इमेज स्रोत, AFP
संदीप कुमार ने फेसबुक पर लिखा, ''बीएमसी चुनाव में कांग्रेस का काम बोल रहा है. अब यूपी चुनाव में बोलना बाकी है.''
@bhaiyyajispeaks ने ट्वीट किया, ''महाराष्ट्र के नतीजों से एक बात एकदम साफ है. अब सेना से कोई भी पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांगेगी.''
AAP नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ''बीएमसी चुनाव में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन जारी है. (नीचे की तरफ़ से)''
इमेज स्रोत, Twitter
ट्विटर हैंडल @iMac_too ने लिखा, ''अगर महाराष्ट्र के 10 शहरों में से कहीं भी कांग्रेस पहले नंबर पर आए तो प्लीज मुझे सोते से उठा देना.''
इमेज स्रोत, Twitter
निखिल जैन लिखते हैं, ''संजय निरुपम को सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मिल गया है. ज़ोर का झटका ज़ोर से ही लगा.''
इमेज स्रोत, Twitter
उमाकांत मिश्रा ने फेसबुक पर लिखा, ''जिसे पता नहीं है, उसे बता दूं कि हाथी ने भी बीएमसी चुनाव लड़ा था और फिर से अंडा दिया.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)