सोशल: आखिर उस वक़्त क्या सोच रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

इमेज स्रोत, Twitter
सोशल मीडिया पर किसी भी बयान को चुटकुले और किसी भी तस्वीर को मीम में तब्दील किया जा सकता है. तस्वीर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो तो फ़िर बात ही क्या!
फ़िलहाल इंटरनेट पर पीएम मोदी की एक तस्वीर छाई हुई है. इसमें वो सिर ऊपर किए हुए ख़यालों में खोए से नज़र आ रहे हैं. तस्वीर चीन में पिछले हफ़्ते आयोजित नौवें ब्रिक्स समिट की है.
पीएम मोदी की यह फ़ोटो उस वक़्त ली गई है जब वो विकासशील देशों में उभरते हुए बाज़ार मसले पर एक भाषण सुन रहे थे.
अब इस फ़ोटो को मज़ेदार कैप्शन देकर और मीम्स बनाकर शेयर किया जा रहा है. इनमें से कुछ चुनिंदा पोस्ट ये रहे:
भगवान किसी दुश्मन को भी क्रश की शादी अटेंड न करवाए!
इमेज स्रोत, Twitter
बैक में दर्द की तो याद मत दिलाओ
इमेज स्रोत, Twitter
जब आप बंदी (लड़की) को नोट (नोटिस) करते हैं, लेकिन वो आपको नोट नहीं करती. और हां, इस कैप्शन का 'नोटबंदी' से कोई लेना-देना नहीं है.
इमेज स्रोत, Twitter
ये तो वाकई घातक है!
इमेज स्रोत, Twitter
ज़्यादा छोटे मत करना, बस ट्रिम कर दे.
इमेज स्रोत, Twitter
कृपया अपना आधार कार्ड किताबों से लिंक करवाएं!
इमेज स्रोत, Twitter
अब अगले टूर पर कहां जाऊं?
इमेज स्रोत, Twitter
आपको क्या लगता है, उस वक़्त क्या सोच रहे होंगे पीएम मोदी?
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं.)